मेरे दीदार को यह आईना भी खुद तरस्ता है
मेरे दीदार को यह आईना भी खुद तरस्ता है
मेरे महबूब मेरे महबूब तेरा
तड़पना तो बनता है
मेरे महबूब मेरे महबूब
तेरा तड़पना तो बनता है
मेरी तारीफ मेरी जान यूंही तुम
रात भर करना
मेरी तारीफ मेरी जान यूंही तुम
रात भर करना
के मेरा नाम भी लेने से नसीबा बनता है
मेरे महबूब मेरे महबूब तेरा
तेरा तड़पना तो बनता है
दिल के अरमानों पे न तू ऐसे
पानी छिड़का दे के तेरी
एक सास भी छूने को यह
परवाना जलता है
तेरी एक सास भी छूने को यह
परवाना जलता है
मेरे महबूब मेरे महबूब मेरा
तड़पना तो बनता है
मेरे महबूब मेरे महबूब मेरा
तड़पना तो बनता है
तुम प्यार से बड़ी दूर से जो
मिलने आए हो
तुम प्यार से बड़ी दूर से जो
मिलने आए हो
बड़े नादान हो मेरे लिए गुलाब लाए हो
बड़े नादान हो मेरे जान जो गुलाब लाए हो
के हमसे ही बहारों का यहाँ
मौसम संवारता है
मेरे महबूब मेरे महबूब तेरा
तड़पना तो बनता है
मेरे महबूब मेरे महबूब तेरा
तड़पना तो बनता है
दिल के अरमानों पे न तू ऐसे
पानी छिड़का दे के तेरी
एक सास भी छूने को यह
परवाना जलता है
तेरी एक सास भी छूने को यह परवाना जलता है
मेरे महबूब मेरे महबूब
मेरा तड़पना तो बनता है
मेरे महबूब मेरे महबूब
मेरा तड़पना तो बनता है
yt@non_sequitor