कहां है, कहां है वो प्यार? बेसरी से है इंतजार और यहां पे मैं बेकरार हुस्न है, इश्क है एक तू चाहिए तन से तन खीच ले वो गुफ्तगू चाहिए वो रहे बाहों में बस वो पल चाहिए प्यासी हूं मैं प्यासी हूं प्रेम जल चाहिए चाहिए चाहिए चाहिए चाहिए एक प्यार चाहिए चाहिए चाहिए एक यार जो मुझे छूम ले तो होश में ना रहूँ बेहोश में भी सदा नाम उसका ही लूँ उसका ही लूँ