WEBVTT 00:00:00.760 --> 00:00:03.735 जब जीवन से रूबरू होते हैं 00:00:03.760 --> 00:00:05.320 हमें स्वस्थ और खुश कौन रखता हैं 00:00:06.520 --> 00:00:09.016 यदि आप अभी निवेश कर रहे हैं 00:00:09.040 --> 00:00:11.096 आपके सुनहरे कल के लिए 00:00:11.120 --> 00:00:14.080 तो आप अपनी शक्ति और समय कहाँ लगायेंगे? 00:00:15.120 --> 00:00:17.536 लखपतियों का एक सर्वे किया गया 00:00:17.560 --> 00:00:22.736 उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य क्या थे, 00:00:22.760 --> 00:00:24.776 उनमे से 80% ने कहा था 00:00:24.800 --> 00:00:28.936 कि जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य था अमीर बनाना 00:00:28.960 --> 00:00:33.296 अन्य 50% जो उसी युवा वयस्कों में से थे 00:00:33.320 --> 00:00:35.856 दूसरा बड़ा जीवन का लक्ष्य 00:00:35.880 --> 00:00:37.720 था नाम कमाना, प्रसिद्धि पाना. NOTE Paragraph 00:00:38.960 --> 00:00:40.176 हंसीं NOTE Paragraph 00:00:40.200 --> 00:00:46.856 और हमे नियमित रूप से कहा गया कड़ी मेहनत करो, 00:00:46.880 --> 00:00:48.936 अधिक से अधिक प्राप्त करो 00:00:48.960 --> 00:00:52.616 हमें यह बताया गया कि यही वे चीजें जिनके पीछे हमें लगना हैं 00:00:52.640 --> 00:00:54.456 इससे ही हमें अच्छा जीवन मिलेगा . 00:00:54.480 --> 00:00:56.696 पूरे जीवन की तस्वीरें, 00:00:56.720 --> 00:01:01.936 जो रास्ते लोगो ने चुने और उन रास्तों पर उन्हें क्या मिला, 00:01:01.960 --> 00:01:04.840 वे तस्वीरें मिल पाना लगभग असम्भव हैं 00:01:06.080 --> 00:01:09.136 मानवीय जीवन के बारे में हम जानना चाहते हैं 00:01:09.160 --> 00:01:12.616 हम लोगो से उनके भूतकाल की यादों को पूछकर जानते हैं 00:01:12.640 --> 00:01:17.416 और जैसा कि हम जानते हैं यादे तो यादे हैं 00:01:17.440 --> 00:01:21.136 हमारे जीवन में जो होता हैं, उसका अधिकांश भाग हम भूल जाते हैं, 00:01:21.160 --> 00:01:24.040 और कभी-कभी हमारी याददाश्त सीधे-सीधे रचनात्मक होती NOTE Paragraph 00:01:24.800 --> 00:01:29.176 पर कैसा हो यदि हम सम्पूर्ण जीवन को देख सके 00:01:29.200 --> 00:01:32.056 जैसे जैसे समय आगे बढ़ता हैं? 00:01:32.080 --> 00:01:36.056 कैसा हो यदि हम लोगो को पढ़ सकें तब से जब वे किशोर थे 00:01:36.080 --> 00:01:38.816 और फिर धीरे धीरे वृद्ध होते गए 00:01:38.840 --> 00:01:42.200 यह देखने के लिये कि कौन सी वस्तु लोगो को खुश व स्वस्थ रखती हैं? NOTE Paragraph 00:01:43.560 --> 00:01:44.760 और हमने ऐसा किया 00:01:45.640 --> 00:01:47.856 वयस्कों के विकास पर हावर्ड का अध्ययन 00:01:47.880 --> 00:01:52.640 "वयस्कों के जीवन पर" किये गए अध्ययनों में सबसे लम्बे समय तक चला अध्ययन हैं 00:01:53.720 --> 00:01:59.840 75 साल तक, 724 लोगो के जीवन पर हमने नजर रखी 00:02:01.360 --> 00:02:05.856 साल दर साल, उनके काम के बारे में पूछकर, उनका घरेलु जीवन, उनका स्वास्थ्य, 00:02:05.880 --> 00:02:10.256 पूरे रास्ते में यह सब पूछा, बिना जाने कि उनके जीवन की 00:02:10.280 --> 00:02:11.720 कहानी क्या बनेगी NOTE Paragraph 00:02:13.280 --> 00:02:16.896 इस तरह के अध्ययन विरले होते हैं 00:02:16.920 --> 00:02:20.976 इस प्रकार की परियोजनाए लगभग सभी एक दशक में समाप्त हो जाती हैं 00:02:21.000 --> 00:02:24.176 क्योंकि अध्ययन में बहुत से लोग छूट जाते हैं, 00:02:24.200 --> 00:02:27.096 या फिर वितीय साधन समाप्त हो जाते हैं, 00:02:27.120 --> 00:02:29.376 या अनुसंधान में भटकाव आ जाता हैं, 00:02:29.400 --> 00:02:33.480 या फिर वे मर जाते हैं, और कोई आगे लेजाने वाला नहीं होता हैं 00:02:34.280 --> 00:02:36.536 परन्तु कई सारे भाग्यों के परिणामस्वरूप व, 00:02:36.560 --> 00:02:40.256 अध्ययनकर्ताओं की पीढियों के सतत प्रयासों, 00:02:40.280 --> 00:02:41.840 यह अध्ययन सम्पूर्ण हो पाया 00:02:42.520 --> 00:02:47.016 हमारे 724 पुरूषों में से लगभग 60 00:02:47.040 --> 00:02:48.336 अभी भी जीवित हैं, 00:02:48.360 --> 00:02:50.536 और अध्ययन में अभी भी भागीदारी करते हैं, 00:02:50.560 --> 00:02:52.600 उनमे से अधिकांश 90 साल से अधिक उम्र के हैं 00:02:53.560 --> 00:02:55.456 और अब हम अध्ययन करने जा रहे हैं 00:02:55.480 --> 00:02:58.840 इन लोगों के 2000 से अधिक बच्चों के साथ 00:02:59.680 --> 00:03:02.000 और इस अध्ययन का मैं चौथा डायरेक्टर हूँ NOTE Paragraph 00:03:03.400 --> 00:03:08.136 1938 से हमने, आदमियों के दो समूहों के जीवन को नजदीक से देखा 00:03:08.160 --> 00:03:10.296 अध्ययन मे पहला समूह जुड़ा 00:03:10.320 --> 00:03:13.016 जब वे हावर्ड कालेज में नये-नये आये थे 00:03:13.040 --> 00:03:15.856 उन सबने कालेज की पढाई दुसरे विश्व युद्ध के दोरान पूरी की 00:03:15.880 --> 00:03:18.320 और उनमे से अधिकांश ने युद्ध में भाग लिया 00:03:19.280 --> 00:03:21.416 और दूसरा समूह जो हमने चुना था 00:03:21.440 --> 00:03:25.616 बोस्टन के गरीब पडोसियों के लड़के, 00:03:25.640 --> 00:03:27.656 लड़के जिन्हें अध्ययन के लिए चुना गया 00:03:27.680 --> 00:03:31.016 विशेषकर क्योंकि वे बहुत ही समस्याग्रस्त 00:03:31.040 --> 00:03:32.896 और वंचित परिवारों जो कि 00:03:32.920 --> 00:03:35.656 1930 के बोस्टन से थे 00:03:35.680 --> 00:03:40.280 बहुत से झुग्गियों में रहते थे और उनके पास गर्म व ठण्डे पानी की आपूर्ति भी नहीं थी NOTE Paragraph 00:03:42.520 --> 00:03:44.416 जब वे अध्ययन में जुड़े, 00:03:44.440 --> 00:03:47.376 इन सभी किशोरों का साक्षात्कार हुआ 00:03:47.400 --> 00:03:49.616 उनके स्वास्थ्य की जाँच की गई 00:03:49.640 --> 00:03:53.176 हम उनके घर गए, उनके पालकों का साक्षात्कार किया 00:03:53.200 --> 00:03:55.576 और फिर ये किशोर वयस्क हो गए 00:03:55.600 --> 00:03:58.016 जीवन के अलग-अलग क्षेत्र मे गए 00:03:58.040 --> 00:04:04.136 वे वकील, डॉक्टर, क्लर्क व मिल-मजदूर बने 00:04:04.160 --> 00:04:06.520 और एक तो अमेरिका का राष्ट्रपति भी 00:04:08.160 --> 00:04:12.400 कुछ शराबी हो गये तो कुछ को मानसिक बीमारियाँ हो गयी 00:04:13.320 --> 00:04:15.616 कुछ सामाजिकता की राह चले गये 00:04:15.640 --> 00:04:18.856 पिरामिड मे सबसे नीचे से लेकर एकदम ऊपर तक 00:04:18.880 --> 00:04:22.160 कुछ लोगों ने तो यात्रा की दिशा ही बदल ली NOTE Paragraph 00:04:23.520 --> 00:04:26.456 अध्ययन की परिकल्पना करनेवालों 00:04:26.480 --> 00:04:28.496 ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा 00:04:28.520 --> 00:04:33.056 या कल्पना की होगी कि 75 साल बाद में यहाँ खड़ा होऊँगा, 00:04:33.080 --> 00:04:36.160 व आपको बता रहा होऊँगा कि अध्ययन अभी भी चल रहा हैं 00:04:37.280 --> 00:04:40.896 प्रति दुसरे साल हमारे अनुसंधान टीम सदस्य 00:04:40.920 --> 00:04:43.976 हमें फ़ोन करके पूछते हैं कि क्या हम उनको भेज सकते हैं 00:04:44.000 --> 00:04:47.120 हमारे जीवन के बारे मे फिर एक और प्रश्नों का सेट NOTE Paragraph 00:04:48.040 --> 00:04:51.616 बोस्टन शहर के बहुत से भीतरी हिस्सों के आदमी हमसे पूछते हैं, 00:04:51.640 --> 00:04:55.520 "आप मेरे बारे में क्यों अध्यनरत हो? मेरा जीवन इतना रोचक नहीं हैं" 00:04:56.600 --> 00:04:58.976 परन्तु हावर्ड के आदमी ऐसा नहीं पूछते NOTE Paragraph 00:04:59.000 --> 00:05:04.200 (हंसी) NOTE Paragraph 00:05:08.920 --> 00:05:11.776 इन जीवनों की स्पष्ट तस्वीरें पाने के लिये, 00:05:11.800 --> 00:05:14.736 हम उनको केवल प्रश्नों का सेट नहीं भेजते 00:05:14.760 --> 00:05:17.216 हम उनके "लिविंग-रूम" में उनका साक्षात्कार करते हैं 00:05:17.240 --> 00:05:20.176 हम उनके डॉक्टर्स से उनका स्वास्थ्य रिकॉर्ड लेते हैं 00:05:20.200 --> 00:05:22.696 हम उनके खून का सैंपल लेते हैं व ब्रेन का स्कैन भी, 00:05:22.720 --> 00:05:24.416 हम उनके बच्चों से बातें करते हैं 00:05:24.440 --> 00:05:29.696 हम उनकी अपनी पत्नियों के साथ अपनी समस्या पर बात करते हुए विडियो बनाते हैं 00:05:29.720 --> 00:05:33.256 और लगभग एक दशक पहले जब हमने उनकी पत्नियों से पूछा 00:05:33.280 --> 00:05:35.656 क्या वे इस अध्ययन के सदस्य बनाना चाहेंगे, 00:05:35.680 --> 00:05:38.376 उनमे से कई महिलाओं ने कहा कि "यह समय के बारे मे हैं" NOTE Paragraph 00:05:38.400 --> 00:05:39.456 (हंसीं) NOTE Paragraph 00:05:39.480 --> 00:05:41.176 तो हमने क्या सीखा ? 00:05:41.200 --> 00:05:46.416 कई हजारों पन्नो के अध्ययन से हमे क्या सीखने को मिल रहा हैं 00:05:46.440 --> 00:05:49.496 हमने जो सूचनाये इकठ्ठा की हैं 00:05:49.520 --> 00:05:50.720 इन जीवनों से? 00:05:51.720 --> 00:05:57.320 तो, यह सीख धन, नाम, या कड़ी से कड़ी मेहनत के बारे में नहीं हैं 00:05:58.520 --> 00:06:04.816 75 साल के इस अध्ययन का स्पस्ट: सुझाव हैं 00:06:04.840 --> 00:06:10.040 कि "अच्छे सम्बन्ध ही हमें ख़ुश और स्वस्थ बनाते हैं" NOTE Paragraph 00:06:11.000 --> 00:06:14.816 हमें संबंधों के विषय में तीन सीख मिली हैं 00:06:14.840 --> 00:06:18.936 पहली हैं कि सामाजिक संबंध हमारे लिए वास्तव में अच्छे हैं, 00:06:18.960 --> 00:06:21.456 और यह कि अकेलापन मार-डालता हैं 00:06:21.480 --> 00:06:25.136 और यह पता चलता हैं कि जो लोग सामाजिक रूप से अधिक जुड़े हैं 00:06:25.160 --> 00:06:28.256 परिवार के, दोस्तों के और समाज के साथ 00:06:28.280 --> 00:06:32.976 वे अधिक खुश हैं, वे अधिक स्वस्थ हैं, और वे अधिक लम्बे समय तक जीते हैं 00:06:33.000 --> 00:06:36.376 उन लोगो के बजाय, जिनके संबंध कम हैं 00:06:36.400 --> 00:06:39.816 और अकेलेपन का अनुभव, जहर का काम करता हैं 00:06:39.840 --> 00:06:44.976 जो लोग अन्य लोगो से कट कर रहते हैं 00:06:45.000 --> 00:06:48.216 देखते हैं कि वे कम प्रसन्न हैं, 00:06:48.240 --> 00:06:51.176 अधेड़ उम्र मे ही उनका स्वास्थ्य जल्दी ही कमजोर हो जाता हैं 00:06:51.200 --> 00:06:53.416 उनका दिमाग भी धीरे-धीरे कम करने लगता हैं 00:06:53.440 --> 00:06:57.000 वे, उन लोगो के मुकाबले कम समय तक जीते हैं जो अकेले नहीं रहते 00:06:58.040 --> 00:07:01.256 और दुखद बात यह हैं कि, कभी भी आप पूछे तो, 00:07:01.280 --> 00:07:05.880 पाँच अमरीकियों में से एक खुद को अकेला कहता हैं NOTE Paragraph 00:07:07.040 --> 00:07:09.696 और हम जानते हैं कि हम भीड़ में भी अकेले हो सकते हैं 00:07:09.720 --> 00:07:12.376 आप विवाहित होकर भी अकेले हो सकते हैं, 00:07:12.400 --> 00:07:14.536 तो हमारे लिए दूसरी सबसे बड़ी सीख हैं कि, 00:07:14.560 --> 00:07:17.656 यह केवल दोस्तों की संख्या का मामला नहीं हैं, 00:07:17.680 --> 00:07:21.176 यह "समर्पित संबंधों" का होना या ना होना भी नहीं हैं 00:07:21.200 --> 00:07:25.840 परन्तु आपके संबंधों की निकटता व गुणवत्ता मायने रखती हैं 00:07:26.560 --> 00:07:31.336 टकराव की स्थिति मे रहना हमारे स्वास्थ्य के लिए बुरा हैं 00:07:31.360 --> 00:07:35.336 उदाहरण के लिए बिना किसी लगाव की टकराव वाले विवाहित जीवन 00:07:35.360 --> 00:07:41.136 तलाक़ लेने से ज्यादा नुकसानदायक होते हैं, स्वास्थ्य के लिये 00:07:41.160 --> 00:07:45.936 अच्छे, ऊष्मा भरे और घनिष्ठ संबध सुरक्षा प्रदान करते हैं NOTE Paragraph 00:07:45.960 --> 00:07:49.056 एकबार जब हम किसी आदमी को उनके अस्सी के दशक तक पड़ते हैं 00:07:49.080 --> 00:07:52.096 और हम उनके मध्यकाल में जाकर देखते हैं 00:07:52.120 --> 00:07:53.696 और यदि हम भविष्यवाणी कर पाते 00:07:53.720 --> 00:07:57.696 कौन आगे जाकर खुश, स्वस्थ और संतुष्ट होगा 00:07:57.720 --> 00:07:58.920 और कौन नही 00:07:59.680 --> 00:08:03.896 और जब हमने उनके बारे में इकठ्ठा की जो हम उनके बारे में 00:08:03.920 --> 00:08:05.280 50 की उम्र में 00:08:06.080 --> 00:08:08.616 तो वह उनका उस उम्र का कोलेस्ट्रोल स्तर की बात नहीं थी 00:08:08.640 --> 00:08:11.536 तो यह तय कर रही थी कि वे कैसे बुजुर्ग बनेंगे 00:08:11.560 --> 00:08:15.016 वह यह तय कर रहा था कि वे अपने संबंधों से कितने संतुष्ट थे 00:08:15.040 --> 00:08:19.936 जो लोग अपने 50 के दशक में अपने संबंधों से सबसे ज्यादा सन्तुष्ट थे 00:08:19.960 --> 00:08:22.360 वे 80 की उम्र मे सबसे स्वस्थ थे 00:08:23.680 --> 00:08:26.856 और अच्छे निकटतम संबंध हमे सुविधा प्रदान करते हैं 00:08:26.880 --> 00:08:29.640 वृद्ध होने के कुछ डर के कारण से 00:08:30.480 --> 00:08:34.456 हमारे सर्वाधिक प्रसन्न स्त्री-पुरुष के जोड़े 00:08:34.480 --> 00:08:36.535 ने अपने 80 साल मे यह रिपोर्ट किया कि, 00:08:36.559 --> 00:08:39.496 जब किसी दिन उनको अधिक दर्द होता 00:08:39.520 --> 00:08:41.480 उनका मुड या मन फिर भी प्रसन्न रहता हैं 00:08:42.400 --> 00:08:45.656 परन्तु वे लोग जिनके संबंध खुशी से भरे नही थे 00:08:45.680 --> 00:08:48.616 जब किसी दिन उनको कोई दर्द होता था 00:08:48.640 --> 00:08:51.680 तो वह मानसिक दर्द से और बाद जाता था NOTE Paragraph 00:08:52.360 --> 00:08:56.736 और संबंधों व स्वास्थ्य के बारे में तीसरी बड़ी सीख जो हमे मिली हैं वह यह हैं कि 00:08:56.760 --> 00:09:00.016 अच्छे संबंध केवल हमारे शरीर को सुरक्षित नहीं करते 00:09:00.040 --> 00:09:01.520 वे हमारे दिमाग को रक्षा देते हैं 00:09:02.440 --> 00:09:07.096 अंत में यह पता चला कि दुसरे व्यक्ति के साथ सुरक्षात्मक सम्बन्ध 00:09:07.120 --> 00:09:11.016 आपकी 80 साल की उम्र मे सुरक्षात्मक होते हैं 00:09:11.040 --> 00:09:13.016 यह कि जो लोग ऐसे संबंधों में बंधे होते हैं 00:09:13.040 --> 00:09:17.176 जहाँ वे यह अनुभव करते हैं कि उनके पास समय पर काम आने लायक साथी हैं, 00:09:17.200 --> 00:09:20.896 उनकी याददाश्त लंबे समय तक स्पष्ट रहती हैं 00:09:20.920 --> 00:09:22.416 और जो लोग ऐसे संबंधों में होते हैं 00:09:22.440 --> 00:09:25.576 जहाँ वे उनको लगता हैं कि उनके पास समय पर काम आने लायक साथी नही हैं 00:09:25.600 --> 00:09:29.480 उनकी याददाश्त जल्दी ही धूमिल हो जाती हैं 00:09:30.520 --> 00:09:33.976 और ये अच्छे संबंध सभी समय एक से होना आवश्यक नही हैं 00:09:34.000 --> 00:09:37.576 कुछ हमारे जोड़े एक दुसरे से लड़ते रहते थे 00:09:37.600 --> 00:09:39.336 दिन-रात, हर रोज 00:09:39.360 --> 00:09:42.536 परन्तु जब उनको लगा कि वे एक-दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं 00:09:42.560 --> 00:09:44.376 जब साथ चलना मुश्किल हो गया, 00:09:44.400 --> 00:09:48.000 उन वाद-विवाद का उनकी याद-दाश्त पर असर हुआ NOTE Paragraph 00:09:49.600 --> 00:09:52.336 तो यह मेसेज, 00:09:52.360 --> 00:09:58.056 यह कि हमारे स्वास्थ्य और कुशल के लिये अच्छे, निकट सम्बन्ध बेहतर हैं 00:09:58.080 --> 00:10:01.016 यह ज्ञान सदियों का हैं 00:10:01.040 --> 00:10:04.880 क्यों इसको पाना इतना कठिन हैं और भूलने में भी आसान? 00:10:05.560 --> 00:10:07.016 क्योंकि आखिरकार हम मानव हैं 00:10:07.040 --> 00:10:09.856 हमें जो सबसे अच्छा लगा वह हैं शीघ्र जुड़ाव 00:10:09.880 --> 00:10:11.576 कुछ चीजे जो हमें मिल सकती हैं 00:10:11.600 --> 00:10:14.360 वह हमारे जीवन को अच्छा बनाएगा और उसको वैसा ही बनाये रखेगा 00:10:15.320 --> 00:10:18.656 सम्बन्ध जटिल और उलझे हुए होते हैं 00:10:18.680 --> 00:10:22.490 और परिवार व दोस्तों के लिये कठोर कार्य करना 00:10:22.520 --> 00:10:25.176 रोचक या सेक्सी नहीं प्रतीत होता हैं 00:10:25.200 --> 00:10:28.536 यह ताउम्र रहता हैं, इसका कभी अंत नहीं आता 00:10:28.560 --> 00:10:33.616 हमारी इस 75 साल के अध्ययन में, जो रिटायरमेंट के समय सर्वाधिक खुश थे 00:10:33.640 --> 00:10:39.456 ये वे लोग थे जिन्होंने काम के साथियों को खेलनेवालों से बदल दिया 00:10:39.480 --> 00:10:42.456 उस सर्वे मे, लखपति लोगो के समान, 00:10:42.480 --> 00:10:46.096 बहुत से हमारे आदमी जब युवक थे 00:10:46.120 --> 00:10:50.136 वे धन, नाम और उच्च प्राप्ति मे विश्वास रखते थे 00:10:50.160 --> 00:10:54.096 यही वे चीजे थी जो उनको अच्छा जीवन जीने के लिये चाहिये थी 00:10:54.120 --> 00:10:58.296 इन 75 सालों के अध्ययन ने हमें बताया हैं कि 00:10:58.320 --> 00:11:03.976 वे सबसे अच्छे रहे जिन लोगो ने महत्व दिया रिश्तों को, 00:11:04.000 --> 00:11:07.240 परिवार के साथ, दोस्तों के साथ, समाज के साथ NOTE Paragraph 00:11:09.080 --> 00:11:11.056 तो आपके बारे में क्या हैं? 00:11:11.080 --> 00:11:14.840 मानलो कि आप २५, या ४०, या ६० साल के हैं 00:11:15.800 --> 00:11:18.760 सम्बन्ध कैसे दीखते हैं NOTE Paragraph 00:11:19.760 --> 00:11:22.880 सम्भावनाये तो असीमित हैं 00:11:23.600 --> 00:11:29.696 यह इतना साधारण भी हो सकता हैं कि फिल्म के समय को लोगो के साथ से बदल देना 00:11:29.720 --> 00:11:34.176 या बिगड़ते संबंधों को कुछ नया करके सुधारना 00:11:34.200 --> 00:11:36.400 दूर तक साथ-साथ टहलना या मधुर मिलन की रात, 00:11:37.360 --> 00:11:42.216 परिवार के उस सदस्य से मिलना, जिससे बहुत समय से बात ही नहीं हुई, 00:11:42.240 --> 00:11:45.736 क्योंकि कभी सामान्य पारिवारिक दूरियां 00:11:45.760 --> 00:11:47.976 खतरनाक रास्ता ले सकते हैं 00:11:48.000 --> 00:11:50.080 जो एक दुसरे से मन-मुटाव रखते हैं NOTE Paragraph 00:11:52.000 --> 00:11:55.920 मार्क ट्वेन के एक कथन के साथ में अपनी बात समाप्त करूँगा! 00:11:57.280 --> 00:11:59.656 "एक शताब्दी से अधिक पहले, 00:11:59.680 --> 00:12:02.296 वे अपने जीवन का आकलन कर रहे थे, 00:12:02.320 --> 00:12:03.600 और उन्होंने यह लिखा कि: 00:12:04.840 --> 00:12:08.536 जीवन बहुत छोटा हैं, उसमे समय ही नहीं हैं, 00:12:08.560 --> 00:12:13.720 बुराइयों, दिल जलाने, जैसी बातों के लिए 00:12:14.720 --> 00:12:17.536 उसमे केवल प्यार के लिए ही समय हैं, 00:12:17.560 --> 00:12:21.280 उसके लिये, व परन्तु कहने के लिये तात्कालिक NOTE Paragraph 00:12:22.760 --> 00:12:27.136 अच्छा जीवन, अच्छे संबंधों से ही बनता हैं NOTE Paragraph 00:12:27.160 --> 00:12:28.376 धन्यवाद् NOTE Paragraph 00:12:28.400 --> 00:12:33.840 (तालियां)