-
थोड़ी फुरसत भी मेरी जान कभी
-
बाहों को दीजिए
-
थोड़ी फुरसत भी मेरी जान कभी
-
बाहों को दीजिए
-
आज की रात मजा हुस्न का
आँखों से लीजिये
-
आज की रात मजा हुस्न का
आँखों से लीजिये
-
वक़्त बर्बाद ना बिन बात की
बातों में किजिए
-
वक़्त बर्बाद ना बिन बात की
बातों में किजिए
-
आज की रात मजा हुस्न का
आँखों से लीजिये
-
आज की रात मजा हुस्न का
आँखों से लीजिये
-
जान की कुर्बानी
ले ले दिलबर जानी
-
तबाही पक्की है
आग तू मैं पानी
-
जान की कुर्बानी
ले ले दिलबर जानी
-
तबाही पक्की है
आग तू मैं पानी
-
मेरे महबूब समझिए ज़रा
मौक़े की नज़ाकत
-
आ..आ..आ.आ
-
मेरे महबूब समझिए ज़रा
मौक़े की नज़ाकत
-
के खरीदी नहीं जा सकती
हसीनों की इजाज़त
-
नाज़ इतना... मेरी जान
-
नाज़ इतना भी नहीं
खोखले वादों पे कीजिए
-
आज की रात मज़ा हुस्न का
आँखों से लीजिए।